फ्रांस में आग से तीन लोगों की मौत
ग्रेनोबल : फ्रांस में आग की चपेट में आकर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गया. यह घटना ग्रेनोबल से लगभग 30 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्वी शहर ला टेरेस स्थित एक सेवानिवृत्ति आश्रय गृह में हुई जहां लगभग 80 लोग रहते हैं.पुलिस ने बताया कि आग […]
ग्रेनोबल : फ्रांस में आग की चपेट में आकर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गया.
यह घटना ग्रेनोबल से लगभग 30 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्वी शहर ला टेरेस स्थित एक सेवानिवृत्ति आश्रय गृह में हुई जहां लगभग 80 लोग रहते हैं.
पुलिस ने बताया कि आग लेस सोलामब्रेस निवास के एक कमरे से फैली. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.