लेबनान विस्फोटों की चौतरफा निंदा

वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने लेबनानी शहर त्रिपोली में अल ताक्वा और अल दानावी मस्जिदों के बाहर हुए आतंकी विस्फोटों की निंदा की है और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इन विस्फोटों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं और 400 से ज्यादा घायल हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 10:46 AM

वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने लेबनानी शहर त्रिपोली में अल ताक्वा और अल दानावी मस्जिदों के बाहर हुए आतंकी विस्फोटों की निंदा की है और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इन विस्फोटों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं और 400 से ज्यादा घायल हुए हैं.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बयान में लेबनानी लोगों से अपील की है कि वे देश को अस्थिर करने की कोशिशों वाले इस माहौल में राष्ट्रीय एकता बनाए रखें.

इस बयान में पीड़ित परिवारों और घायल हुए लोगों, लेबनानी जनता तथा सरकार के प्रति सहानुभूति जताई गई है.

संयुक्त राष्ट्र के बयान में कहा गया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून त्रिपोली में दो मस्जिदों के बाहर शुक्रवार की नमाज के ठीक बाद हुए दो बम विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हैं.’’ अमेरिका ने भी अल ताक्वा और अल दानावी मस्जिदों के बाहर हुए आतंकी विस्फोटों की कड़ी निंदा की है.

विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने बयान में कहा कि अमेरिका मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है.कनाडा के विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड ने हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘‘लेबनान के लोगों से कनाडा अपील करता है कि वे आतंकवाद के इस कायर कृत्य का सामना एकजुट रहकर करें और राजनीतिक मुद्दों को सुलझाने के लिए हिंसा से परहेज करें. मैं लेबनानी प्रशासन से अपील करता हूं कि वह इस घटना की पूरी जांच करे और षड्यंत्रकारियों को दंड दे.’’

हमले की निंदा करते हुए ब्रिटेन के विदेश मंत्री एलिस्टेयर बर्ट ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इस हमले की पूरी जांच करने के लिए लेबनानी प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाए और त्रिपोली की सड़कों पर शांति वापस आए.

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्रीय दबावों के बीच शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लेबनान ने कड़ी लड़ाई लड़ी है. मैं लेबनान के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे एकजुट रहें और खुद को विभाजित करने की कोशिशों का विरोध करें। ब्रिटेन, लेबनान में स्थायित्व के लिए प्रतिबद्ध है.’’

Next Article

Exit mobile version