अमेरिका में नगर निकाय का चुनाव वंदना
वाशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी क्लीनिकल फार्मासिस्ट वंदना स्लेटर ने अमेरिकी प्रांत वाशिंगटन में नगर निकाय की एक सीट पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. ‘बेलेवुइ सिटी काउंसिल’ से चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए वंदना ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस दौड़ में भाग लेने […]
वाशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी क्लीनिकल फार्मासिस्ट वंदना स्लेटर ने अमेरिकी प्रांत वाशिंगटन में नगर निकाय की एक सीट पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है.
‘बेलेवुइ सिटी काउंसिल’ से चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए वंदना ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस दौड़ में भाग लेने का फैसला किया है क्योंकि मेरा विश्वास है कि इस बार मैं बेलेवुइ सिटी काउंसिल में नेतृत्व और नये नजरिये के लिए अद्वितीय रुप से योग्य हूं.’’बयान में कहा गया, ‘‘ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद मैं यह घोषणा करते हुए खुश हूं कि मैं सिटी काउंसिल में छठी पोजीशन के लिए चुनाव लड़ रही हूं जिस पर फिलहाल डान डेविडसन काबिज हैं.’’
एक स्थानीय अखबार ‘नार्थवेस्ट एशियन वीकली’ के अनुसार, बीते तीन महीनों में 55 हजार डालर कोष जुटा चुकीं वंदना इस दौड़ में तीन उम्मीदवारों में शीर्ष पर हैं. अन्य उम्मीदवार डान डेविडसन ओर लाइने रोबिनसन हैं. वाशिंगटन प्रांत का पांचवां सबसे बड़ा शहर वेलेवुइ में 41 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं और हर तीसरा नागरिक अन्य देश में पैदा हुआ है.