संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में होगी यमन में हवाई हमले रोकने पर चर्चा

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यमन में सउदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों को मानवीय दृष्टि से स्थगित करने के रुस के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज बैठक करेगी. रुस ने यमन में जारी लडाई में मारे जाने वाले नागरिकों की बढती संख्या को लेकर उपजी चिंता के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 12:42 PM

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यमन में सउदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों को मानवीय दृष्टि से स्थगित करने के रुस के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज बैठक करेगी.

रुस ने यमन में जारी लडाई में मारे जाने वाले नागरिकों की बढती संख्या को लेकर उपजी चिंता के बीच 15 सदस्यों वाली सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी है.
सहायता एजेंसियों ने दो सप्ताह में यमन में 519 लोगों के मारे जाने और करीब 1,700 लोगों के घायल होने की खबर दी थी, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामले समन्वय कार्यालय की प्रमुख वेलेरी एमोस ने गुरुवार को कहा कि वह यमन में जारी भीषण लड़ाई में फंसे नागरिकों को लेकर बेहद चिंतित हैं.
यूनिसेफ ने इस हफ्ते कहा था कि यमन में पिछले हफ्ते कम से कम 62 बच्चे मारे गए जबकि 30 घायल हो गए. साथ ही बहुत से बच्चों को बाल सैनिकों के तौर पर भी भर्ती किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र में रुसी मिशन के प्रवक्ता एलेक्सी जेत्सवे ने कहा कि बंद कमरे में होने वाली चर्चा हवाई हमलों को संभवत: मानवीय दृष्टि से स्थगित करने पर आधारित होगी. बैठक भारतीय समयानुसार रात साढे आठ बजे होगी.

Next Article

Exit mobile version