पाकिस्तान में पोलिया का नया मामला आया सामने, पिछले साल 305 मामले मिले थे
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में पोलियो का एक नया मामला सामने आया है, जिससे इस साल अबतक इस रोग के 21 मामले पाए गए हैं. यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की पोलियो वायरोलोजी लेबोरेटरी ने कहा कि परीक्षण के बाद पोलियो का एक नया मामला सामने आया. पाकिस्तानी अख़बार डॉन ने आज खबर […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में पोलियो का एक नया मामला सामने आया है, जिससे इस साल अबतक इस रोग के 21 मामले पाए गए हैं.
यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की पोलियो वायरोलोजी लेबोरेटरी ने कहा कि परीक्षण के बाद पोलियो का एक नया मामला सामने आया. पाकिस्तानी अख़बार डॉन ने आज खबर दी कि यह नया मामला खैबर पख्तूनख्वा के पेशावार का है.
सूत्रों ने कहा, डेढ साल का यह पोलियोग्रस्त बच्चा पेशावर के हयाताबाद का रहने वाला है लेकिन खबर है कि वह अक्सर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आता-जाता था.
सूत्रों के अनुसार दोनों देशों में इस बच्चे को छह बार पोलियो रोधी टीका दिया गया लेकिन खुराक के बीच तीन से चार महीने का अंतर रह जाने के कारण वह इस बीमारी की चपेट में आ गया. पाकिस्तान में पिछले साल पोलियो के 305 नये मामले सामने आए थे.