17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वोत्तर नाइजीरिया के गांव में हमला, बोको हराम ने की चार की हत्या

कानो (नाइजीरिया) : बोको हराम के संदिग्ध आतंकियों ने पूर्वोत्तर नाइजीरियाई शहर मैडुगुरी के पास स्थित गांव के एक स्थानीय बाजार में हमला बोलकर कम से कम चार लोगों की हत्या कर दी.मैडुगुरी के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि बोको हराम के दर्जनों बंदूकधारियों ने तनावग्रस्त राज्य बोरनो की राजधानी मैदुगुरी […]

कानो (नाइजीरिया) : बोको हराम के संदिग्ध आतंकियों ने पूर्वोत्तर नाइजीरियाई शहर मैडुगुरी के पास स्थित गांव के एक स्थानीय बाजार में हमला बोलकर कम से कम चार लोगों की हत्या कर दी.मैडुगुरी के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि बोको हराम के दर्जनों बंदूकधारियों ने तनावग्रस्त राज्य बोरनो की राजधानी मैदुगुरी से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कायाम्ला गांव पर हमला बोलते हुए कल लगे साप्ताहिक बाजार में गोलियां चला दीं और चार व्यापारियों की हत्या कर दी.

अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि हमलावरों ने खाने की चीजों की दुकानें लूट लीं और रवाना होने से पहले बाजार से मवेशी ले गए. अधिकारी ने कहा, ‘यह स्पष्ट था कि वे अपने भंडार को फिर से भरने के लिए भोजन की ही तलाश में थे क्योंकि उन्होंने आम दिनों की तरह निवासियों को निशाना नहीं बनाया.’

इस क्षेत्र की निगरानी दल के सदस्यों के अनुसार, पिछले कई माह में यह गांव पर छठा हमला है. निगरानी दल के सदस्य अबुबकर सानी ने कहा कि पास के शहर कोनडुंगा से सैनिक और निगरानी दल के सदस्य तुरंत गांव में आए लेकिन सैनिकों के आने से पहले हमलावर जा चुके थे.

नाइजीरिया, चाड, नाइजर और कैमरुन के सैनिकों वाले क्षेत्रीय गठबंधन द्वारा इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई से बोको हराम की क्षमताएं कमजोर होती प्रतीत हो रही हैं.पिछले शनिवार, नाइजीरिया में राष्ट्रपति पद एवं संसद के चुनाव हुए थे. पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में मतदान केंद्रों पर हमलों में नौ मतदाताओं की हत्या को छोडकर ये चुनाव शांतिपूर्ण रहे थे. बोको हराम के नेता अबु बकर शेकाउ ने चुनावों को बाधित करने की धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें