यमन संघर्ष: सहायता में देरी होने से 140 से ज्यादा लोगों की मौत
अदन: दक्षिण यमन में विद्रोहियों और विश्वासपात्रों के बीच हुए भीषण संघर्ष में पिछले 24 घंटों में 140 से ज्यादा लोग मारे गए हैं क्योंकि रेड क्रॉस को अत्यावश्यक सहायता पहुंचाने में देरी हो रही है. राहत कर्मियों ने स्थिति के और खराब होने की चेतावनी दी है. सउदी अरब के नेतृत्व वाली सेना ईरान […]
अदन: दक्षिण यमन में विद्रोहियों और विश्वासपात्रों के बीच हुए भीषण संघर्ष में पिछले 24 घंटों में 140 से ज्यादा लोग मारे गए हैं क्योंकि रेड क्रॉस को अत्यावश्यक सहायता पहुंचाने में देरी हो रही है. राहत कर्मियों ने स्थिति के और खराब होने की चेतावनी दी है. सउदी अरब के नेतृत्व वाली सेना ईरान समर्थित हुती शिया विद्राहियों पर लगातार हवाई हमले कर रही है.
पिछले चौबीस घंटों में देश में 140 लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत यमन के मुख्य दक्षिणी शहर अदन में विद्राहियों और राष्ट्रपति अबेदरब्बो मंसूर हादी के विश्वासपात्रों के बीच हुई लडाई में हुई है.पिछले 24 घंटों में मारे गए लोगों में से एक तिहाई (53) विद्रोहियों द्वारा शहर के एक बंदरगाह पर कब्जे की कोशिश के दौरान मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि अदन के उत्तर में स्थित दालेह में रात भर चली लडाई में कम से कम 19 हुती और 15 हादी समर्थक सैनिक मारे गए हैं जबकि दक्षिणी यमन के अबयान प्रांत में सात अन्य लोग मारे गए हैं.