सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल:अमेरिका
वाशिंगटन : सीरिया में बशर अल असद सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात पर जोर देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पिछले हफ्ते उस देश में हुए हमले को ‘नैतिक निर्लज्जता’ करार दिया जिसमें 300 से अधिक नागरिक मारे गये थे. राष्ट्रपति बराक ओबामा जहां जल्दी कोई निर्णय ले सकते हैं […]
वाशिंगटन : सीरिया में बशर अल असद सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात पर जोर देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पिछले हफ्ते उस देश में हुए हमले को ‘नैतिक निर्लज्जता’ करार दिया जिसमें 300 से अधिक नागरिक मारे गये थे.
राष्ट्रपति बराक ओबामा जहां जल्दी कोई निर्णय ले सकते हैं वहीं कैरी के बयान ऐसे समय में आये हैं जब संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं की एक टीम सीरिया में साक्ष्य और नमूने एकत्रित कर रही है और इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर रही है.
कैरी ने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते सीरिया में हमने जो देखा उससे दुनिया की अंतरात्मा हिल जानी चाहिए. यह किसी भी तरह की नैतिकता का हनन है. नागरिकों की अंधाधुंध तरीके से हत्या, महिलाओं और बच्चों एवं निर्दोष राहगीरों को रासायनिक हथियारों के प्रयोग से मारना नैतिक निर्लज्जता है. किसी भी स्थिति में यह अक्षम्य है.’’ उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.