तुर्कीः सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और यूट्यूब के इस्तेमाल पर तुर्की की एक अदालत ने रोक लगा दी है. अदालत ने यह फैसला तब लिया जब उन्हें इसके खिलाफ मिली. इस शिकायत के बाद कोर्ट ने तुरंत इस पर रोक लगा दी.
तुर्की में मार्च 2014 के स्थानीय चुनाव के दौरान सोशल साइट पर प्रधानमंत्री तैयप अर्दोगन के करीबी लोगों में भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा होने के बाद इन साइटों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई थी. इस रोक के बाद लोगों ने जोरदार हंगामा किया था. न सिर्फ देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस फैसले को लेकर काफी विरोध झेलना पड़ा था.