13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की में ट्विटर और यूट्यूब पर लगी पाबंदी

तुर्कीः सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और यूट्यूब के इस्तेमाल पर तुर्की की एक अदालत ने रोक लगा दी है. अदालत ने यह फैसला तब लिया जब उन्हें इसके खिलाफ मिली. इस शिकायत के बाद कोर्ट ने तुरंत इस पर रोक लगा दी. तुर्की में मार्च 2014 के स्थानीय चुनाव के दौरान सोशल साइट पर प्रधानमंत्री […]

तुर्कीः सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और यूट्यूब के इस्तेमाल पर तुर्की की एक अदालत ने रोक लगा दी है. अदालत ने यह फैसला तब लिया जब उन्हें इसके खिलाफ मिली. इस शिकायत के बाद कोर्ट ने तुरंत इस पर रोक लगा दी.

तुर्की में मार्च 2014 के स्थानीय चुनाव के दौरान सोशल साइट पर प्रधानमंत्री तैयप अर्दोगन के करीबी लोगों में भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा होने के बाद इन साइटों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई थी. इस रोक के बाद लोगों ने जोरदार हंगामा किया था. न सिर्फ देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस फैसले को लेकर काफी विरोध झेलना पड़ा था.

अब एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगी पाबंदी पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती है तो वक्त के साथ ही साफ होगा. पिछली बार इन विरोधों के कारण ही सरकार को विरोध हटाना पड़ा था. इस संबंध में तुर्की के दूरसंचार नियामक की ओर से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. इसके अलावा उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें