तसलीमा नसरीन को मेहर तरार से लगता है डर, बोलीं कहीं सुनंदा की तरह मेरी भी हत्या न हो जाये

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और बांग्‍लादेश की लेखिका तस्‍लीमा नसरीन अपने ट्वीटस को लेकर चर्चे में है. दोनों सोशल साइट पर एकदूसरे से भिड़ गई है. दोनों ने ट्वीट के जरिए एकदूसरे पर हमला बोला है. विवाद तब शुरू हुआ जब तस्लीमा ने बांग्लादेश में युद्ध के दौरान पाकिस्तानी फौज के सरेंडर करने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:02 AM

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और बांग्‍लादेश की लेखिका तस्‍लीमा नसरीन अपने ट्वीटस को लेकर चर्चे में है. दोनों सोशल साइट पर एकदूसरे से भिड़ गई है. दोनों ने ट्वीट के जरिए एकदूसरे पर हमला बोला है. विवाद तब शुरू हुआ जब तस्लीमा ने बांग्लादेश में युद्ध के दौरान पाकिस्तानी फौज के सरेंडर करने को लेकर एक पुराना वीडियो शेयर किया.

तस्‍लीमा द्वारा जारी किये गये इस वीडियो पर मेहर तरार ने आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों ट्विटर पर एकदूसरे को कटु शब्‍द बोलने लगे. नसरीन ने भी एक ट्वीट में कहा कि, ‘मैंने पाकिस्तानी सेना के बारे में पोस्ट क्या कर दिया, मेहर तरार जहर उगलने लगीं.’

इसके बाद तस्लीमा ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि,’ मेहर तरार ने सुनंदा पुष्कर को गाली दी थी और दूसरे ही दिन उनका मर्डर हो गया था. आज उसने मुझे गाली दी है ऐसा हो सकता है कि कल मेरा मर्डर हो जाये. इसीलिए मुझे पुलिस प्रोटेक्‍शन की जरूरत है.’

मेहर तरार ने अपने ट्वीट में कहा कि,’ क्या यही थिंकर, उदारवादी और खुले विचारों वाली तसलीमा नसरीन हैं? मैंने उसके ट्वीट की तब आलोचना की जब मेरे विश्वास पर सवाल उठाया गया ?.’

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर की मौत के मामले में मेहर तरात को नाम सामने आया था. क्‍योंकि मौत से पहले सुनंदा ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पति और तरार के बीच अफेयर है.

Next Article

Exit mobile version