प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे फ्रांस, ओलांद के साथ अहम बातचीत के आसार

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में आज रात पेरिस पहुंचे जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद से वार्ता करेंगे और कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे. अपनी चार दिनों की फ्रांस यात्रा के दौरान मोदी की ओलोंद के साथ चर्चा होगी, साथ ही वह कारोबारी नेताओं के साथ मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 3:01 AM

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में आज रात पेरिस पहुंचे जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद से वार्ता करेंगे और कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे. अपनी चार दिनों की फ्रांस यात्रा के दौरान मोदी की ओलोंद के साथ चर्चा होगी, साथ ही वह कारोबारी नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे.

इस दौरान बातचीत के केंद्र में असैन्य परमाणु, रक्षा एवं व्यापारिक मुद्दे होंगे. फ्रांस की यात्रा के दौरान एक प्रमुख आकर्षण मोदी और ओलोंद की नाव की सवारी होगी जिसे ‘नाव पर चर्चा’ बताया जा रहा है. मोदी की कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ ‘चाय पर चर्चा’ हो चुकी है जिसमें इस वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ चर्चा शामिल है.

फ्रांस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री प्रथम विश्व युद्ध स्मारक जायेंगे और फ्रांस की ओर से लडते हुए सर्वस्व न्योछावर करने वाले करीब 10 हजार भारतीयों को श्रद्धांजलि देंगे.मोदी यूनेस्को के मुख्यालय भी जायेंगे, साथ ही एयरबस सुविधा केंद्र और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी के कार्यालय भी जायेंगे. पहले चरण की यात्रा समाप्त करने के बाद मोदी जर्मनी जायेंगे जहां उनकी व्यस्तताओं में कारोबार एवं प्रौद्योगिकी से जुडे विषय शामिल हैं और जिनका मकसद ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में हिस्सेदारी आकर्षित करना है. तीसरे चरण के दौरान मोदी कनाडा जायेंगे. यह पिछले 42 वर्षो में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कनाडा यात्रा होगी.

Next Article

Exit mobile version