नामधारी पंथ के नेता पर हमला करने वाला सिख युवक अदालत में पेश
लंदन: ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में नामधारी पंथ के नेता सतगुर उदय सिंह पर कथित तौर पर हमला करने वाले 26 वर्षीय युवक को अदालत में पेश किया गया है.सिख युवक हरजीत सिंह तूर पर हत्या के प्रयास तथा गंड़ासे के साथ सार्वजनिक स्थान पर भय का माहौल पैदा करने का आरोप है. उसने कल […]
लंदन: ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में नामधारी पंथ के नेता सतगुर उदय सिंह पर कथित तौर पर हमला करने वाले 26 वर्षीय युवक को अदालत में पेश किया गया है.सिख युवक हरजीत सिंह तूर पर हत्या के प्रयास तथा गंड़ासे के साथ सार्वजनिक स्थान पर भय का माहौल पैदा करने का आरोप है. उसने कल लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में तीन मिनट की शुरुआती सुनवाई के दौरान सिर्फ अपने नाम की पुष्टि की.
न्यायाधीश माइकल पर्ट ने सुनवाई को तीन दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.
आरोप है कि तूर ने 11 अगस्त को लीसेस्टर के गुरद्वारा नामधारी मंदिर में उदय सिंह पर हमला किया था. उस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड लिया था. तूर गैर नामधारी सिख है.