इमरान खान के खिलाफ अवमानना का नोटिस वापस
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दिए गए अदालती अवमानना के नोटिस को वापस ले लिया है.न्यायमूर्ति जहीर जमाली की अध्यक्षता वाली पीठ ने एटॉर्नी जनरल मुनीर ए मलिक की दलीलें सुनने के बाद इस नोटिस को वापस ले लिया. […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दिए गए अदालती अवमानना के नोटिस को वापस ले लिया है.न्यायमूर्ति जहीर जमाली की अध्यक्षता वाली पीठ ने एटॉर्नी जनरल मुनीर ए मलिक की दलीलें सुनने के बाद इस नोटिस को वापस ले लिया. बीते 11 मई को हुए आम चुनाव के बाद 60 वर्षीय इमरान ने एक बयान जारी किया था जिसके बाद से ही उनके लिए अदालती अवमानना की मुश्किल पैदा हुई.
इमरान ने बाद में सफाई देते हुए इस बात से इंकार किया कि उनके बयान में न्यायपालिका और न्यायाधीशों को निशान बनाया गया था.
कल इमरान के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में 21 पृष्ठों का जवाब दाखिल किया था. इमरान बीते दो अगस्त को अदालत में पेश हुए थे और उस वक्त भी उन्होंने एक संक्षिप्त उत्तर दाखिल किया था.सार्वजनिक तौर पर न्यायपालिका और न्यायाधीशों के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर इमरान को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इमरान ने मीडिया को दिए बयान के दौरान न्यायाधीशों के खिलाफ नफरत को हवा देने का प्रयास किया था.