पश्चिमी देश हमले का बहाना ढूंढ रहे हैं: सीरिया

दमिश्क: सीरियाई प्रधानमंत्री वाएल अल हलकी ने आज आरोप लगाया कि पश्चिमी देश कथित रासायनिक हमले को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का बहाना तलाश रहे हैं. हलकी ने कहा, ‘‘अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देश गलत परिदृश्य पेश कर रहे हैं और मनगढंत बातें कर रहे हैं ताकि सीरिया में सैन्य दखल दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 9:22 PM

दमिश्क: सीरियाई प्रधानमंत्री वाएल अल हलकी ने आज आरोप लगाया कि पश्चिमी देश कथित रासायनिक हमले को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का बहाना तलाश रहे हैं.

हलकी ने कहा, ‘‘अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देश गलत परिदृश्य पेश कर रहे हैं और मनगढंत बातें कर रहे हैं ताकि सीरिया में सैन्य दखल दिया जा सके.’’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सैन्य कार्रवाई की गई तो उनका देश ‘हमलावरों के लिए कब्रगाह’ बन जाएगा. अमेरिका और सहयोगी देश कथित रासायनिक हमले के बाद सीरिया के बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. दमिश्क के निकट बीते 21 अगस्त को कथित रसायनिक हमला हुआ था जिसमें सैकड़ों की लोगों की मौत की खबर थी.

Next Article

Exit mobile version