मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को ”टरी आफ लाइफ” पेंटिंग भेंट की
पेरिस : फ्रांस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद को टरी आफ लाइफ पेंटिंग तोहफा स्वरुप भेंट की जो भारत में प्रकृति के प्रति पारंपरिक सामाजिक सम्मान को प्रदर्शित करता है. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ओडिशा के कालाकार भास्कर महापात्र ने रेशम पर रंगों का बेहर सुन्दर तरीके […]
पेरिस : फ्रांस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद को टरी आफ लाइफ पेंटिंग तोहफा स्वरुप भेंट की जो भारत में प्रकृति के प्रति पारंपरिक सामाजिक सम्मान को प्रदर्शित करता है. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ओडिशा के कालाकार भास्कर महापात्र ने रेशम पर रंगों का बेहर सुन्दर तरीके से इस पेंटिंग को तैयार किया है जो इस कला का अभ्यास अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिछले 30 वर्षो से करते आ रहे हैं. वे रघुराजपुर स्थित धरोहर हथकरघा गांव से अपना काम करते हैं.
ललित कला अकादमी द्वारा सम्मानित महापात्र को पॉम के पत्तों पर पेंटिंग करने और पट्टचित्र बनाने में विशेषज्ञता हासिल है. इस पेंटिंग को भेंट करने के पीछे जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक बैठक से पहले जीवन की निरंतरता और स्वच्छ पर्यावरण पर जोर देना प्रतीत होता है. फ्रांस इस वर्ष दिसंबर में होने वाले इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.