23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में बनेगा अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र

न्यूयार्क: हिंदी को एक वैश्विक भाषा के रुप में प्रोत्साहन देने के लिए यहां पास में एक ‘हिंदी केंद्र’ स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है. यह केंद्र एक अकादमिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रुप में कार्य करेगा और भारतीय एवं अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रमों को सुगम बनाएगा. महावाणिज्य दूत ज्ञानेश्वर […]

न्यूयार्क: हिंदी को एक वैश्विक भाषा के रुप में प्रोत्साहन देने के लिए यहां पास में एक ‘हिंदी केंद्र’ स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है. यह केंद्र एक अकादमिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रुप में कार्य करेगा और भारतीय एवं अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रमों को सुगम बनाएगा.

महावाणिज्य दूत ज्ञानेश्वर मुले ने पिछले सप्ताह न्यू जर्सी स्थित रगर्स यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में जुटे शिक्षाविदों, कारोबारियों, जन अधिकारियों और सामुदायिक नेताओं को भारत सरकार की ओर से ‘‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र’’ के लिए समर्थन का आश्वासन दिया.
सम्मेलन आयोजित करने वाले हिंदी संगम फाउंडेशन के प्रबंधक ट्रस्टी अशोक ओझा ने कहा कि यह केंद्र हिंदी को एक वैश्विक भाषा के रुप में प्रोत्साहित करने पर आधारित शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के ‘‘जीवंत केंद्र’’ के रुप में काम करेगा. हिंदी केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव मुले की अध्यक्षता में हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें