Loading election data...

जर्मनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को थ्री डी का नारा देकर लुभाया

हैनोवर, जर्मनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आज संयुक्त रूप से यहां आयोजित दुनिया के सबसे बडे व्यापार मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मर्केल को भारतीय पवेलियन भी घुमाया. इस दौरान मोदी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में निवेशकों को भारत आने के लिए लुभाया. प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 1:22 PM
हैनोवर, जर्मनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आज संयुक्त रूप से यहां आयोजित दुनिया के सबसे बडे व्यापार मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मर्केल को भारतीय पवेलियन भी घुमाया. इस दौरान मोदी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में निवेशकों को भारत आने के लिए लुभाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस संबोधन में आज थ्री डी का सिद्धांत दिया. उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डिमांड तीन ऐसी चीजें हैं, जो विश्व को भारत की निवेश के लिए आकर्षित करती हैं. मोदी के अनुसार, जनसंख्या, लोकतंत्र व मांग के कारण भारत में निवेश के असीम विकल्प हैं. उन्होंने निवेशकों से कहा कि आप भारत आइए, हम आपके साथ सहयोग बढाने को तैयार हैं और सफलता की एक नयी उंचाई को आप छूएं.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की नौ दिवसीय यात्र पर इन दिनों यूरोप गये हैं. वे पहले फ्रांस, फिर जर्मनी पहुंचे हैं. वहां से वे कनाडा जायेंगे. पीएम के इस दौरे का उद्देश्य भारत में निवेश व वाणिज्य व्यापार की संभावनाओं को बढाना है.

Next Article

Exit mobile version