लीबिया के पास नौका डूबने से 400 से अधिक की मौत

रोम: यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रहे 400 से अधिक गैर कानूनी प्रवासियों की लीबिया के पास नाव डूबने के कारण मौत हो गयी.इस हादसे में जीवित बचे और रोम लाये गये लोगों ने यह जानकारी दी है. इससे पहले इटली के तटरक्षक ने कहा था कि उन्होंने डूब गयी नौका से 144 लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 7:22 AM

रोम: यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रहे 400 से अधिक गैर कानूनी प्रवासियों की लीबिया के पास नाव डूबने के कारण मौत हो गयी.इस हादसे में जीवित बचे और रोम लाये गये लोगों ने यह जानकारी दी है.

इससे पहले इटली के तटरक्षक ने कहा था कि उन्होंने डूब गयी नौका से 144 लोगों को बचा लिया है जबकि नौ शव बरामद किये गये हैं. इंटरनेशनल आर्गेनाइजेश फार माइग्रेशन एवं चैरिटी सेव द चिल्ड्रन ने मंगलवार सुबह रेगियो कालाब्रीया पहुंचे 144 एवं 150 जीवित बचे लोगों के हवाले से यह खबर दी है.सेव द चिल्ड्रेन ने कहा कि डूबे हुए जहाज में 400 पीडित लोग थे.यह हादसा पोत के लीबिया तट से रवाना होने के 24 घंटे बाद हुआ.

Next Article

Exit mobile version