आखिरी दौर में प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा, कनाडा पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कनाडा पहुंचे. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. मोदी सुबह लगभग चार बजे कनाडा पहुंचे. पिछले 42 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कनाडा की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. दोनों देशों के बीच परमाणु मुद्दे सहित ऊर्जा सहयोग और भारत के विकास के लिए व्यापार और तकनीकी […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कनाडा पहुंचे. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. मोदी सुबह लगभग चार बजे कनाडा पहुंचे. पिछले 42 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कनाडा की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. दोनों देशों के बीच परमाणु मुद्दे सहित ऊर्जा सहयोग और भारत के विकास के लिए व्यापार और तकनीकी सहयोग पर बातचीत होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की यात्रा के बाद कनाडा पहुंचे. यहां दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति होनी है. जिनमें से एक दोनों देशों के बीच होने वाला परमाणु मुद्दा भी है. आज दोपहर को पीएम मोदी अपने कनाडाई समकक्ष स्टीफन हार्पर से लंच के दौरान मुलाकात करेंगे कनाडा की यात्रा में मोदी व्यापार, उर्जा, परमामु सहित कई मुद्दों पर समझौते की कोशिश करेंगे. जर्मनी में उन्होंने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए तकनीकी सहयोग और निवेश आकर्षित करने पर जोर दिया था।