पाकिस्तान यमन पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के कार्यान्वयन में मदद को तैयार
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि वह यमन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव के कार्यान्वयन में मदद के लिए तैयार है जिसमें यमन के हुथी विद्रोहियों को हथियारों की आपूर्ति को प्रतिबंधित करने की बात की गई है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यमन के हालात पर चर्चा के लिए आज एक उच्च […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि वह यमन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव के कार्यान्वयन में मदद के लिए तैयार है जिसमें यमन के हुथी विद्रोहियों को हथियारों की आपूर्ति को प्रतिबंधित करने की बात की गई है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यमन के हालात पर चर्चा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
आधिकारिक बयान के अनुसार इस बैठक में सउदी अरब से आज लौटे एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी दी. पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने बीते 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री के विशेष दूत के तौर पर सउदी अरब का दौरा किया। उनके साथ प्रधानमंत्री के सलाहकार, चीफ ऑफ जनरल स्टॉफ और विदेश सचिव भी थे.इस प्रतिनिधिमंडल ने सउदी अरब के प्रति एकजुटता प्रकट की.