पाकिस्तान सीमा पार घुसपैठ कराने के इंतजार में : पुलिस
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने और आत्मघाती हमले कराने के लिए मौके का इंतजार कर रहा है. जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दानिश राणा ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें खुफिया एजेंसियों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि पाकिस्तान घुसपैठ और फिदायीन हमले […]
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने और आत्मघाती हमले कराने के लिए मौके का इंतजार कर रहा है.
जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दानिश राणा ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें खुफिया एजेंसियों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि पाकिस्तान घुसपैठ और फिदायीन हमले तथा दूसरी तरह के हमले कराने की फिराक में है.’’उन्होंने कहा कि पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे प्रयास को नाकाम करने के लिए कदम उठाए हैं.
यह पूछे जाने पर कि सीमा पार कितने आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में हैं तो इस अधिकारी ने कहा, ‘‘खुफिया एजेंसियां अलग अलग समय पर अलग अलग संख्या बताती हैं.’’