अबूजा : भारतीय और नाइजीरियाई व्यवसायियों द्वारा 12.20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से भी अधिक की लागत से बनाये गये एक अत्याधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न अस्पताल का लागोस मेंनाइजीरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन किया.वैदिक लाइफकेयर क्लिनिक अस्पताल को भारतीय-नाइजीरियाई व्यावसायियों ने मणिपाल अस्पताल के चिकित्सकीय, तकनीकी और प्रबंधकीय सहयोग से बनाया है.
स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर ओनयेबुची चुकवू ने इस अवसर पर कहा, ‘‘उम्मीद है कि अगले पांच वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं और उपचार के लिए हम लोगों को नाइजीरिया आते हुए देंखें.’’इस समारोह में लागोस के डिप्टी गवर्नर और कुछ सीनेटर शामिल हुए थे.