भारतीय, नाइजीरियाई व्यवसायियों ने लागोस में संयुक्त रुप से बनाया अस्पताल

अबूजा : भारतीय और नाइजीरियाई व्यवसायियों द्वारा 12.20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से भी अधिक की लागत से बनाये गये एक अत्याधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न अस्पताल का लागोस मेंनाइजीरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन किया.वैदिक लाइफकेयर क्लिनिक अस्पताल को भारतीय-नाइजीरियाई व्यावसायियों ने मणिपाल अस्पताल के चिकित्सकीय, तकनीकी और प्रबंधकीय सहयोग से बनाया है. स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 12:12 PM

अबूजा : भारतीय और नाइजीरियाई व्यवसायियों द्वारा 12.20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से भी अधिक की लागत से बनाये गये एक अत्याधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न अस्पताल का लागोस मेंनाइजीरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन किया.वैदिक लाइफकेयर क्लिनिक अस्पताल को भारतीय-नाइजीरियाई व्यावसायियों ने मणिपाल अस्पताल के चिकित्सकीय, तकनीकी और प्रबंधकीय सहयोग से बनाया है.

स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर ओनयेबुची चुकवू ने इस अवसर पर कहा, ‘‘उम्मीद है कि अगले पांच वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं और उपचार के लिए हम लोगों को नाइजीरिया आते हुए देंखें.’’इस समारोह में लागोस के डिप्टी गवर्नर और कुछ सीनेटर शामिल हुए थे.

इसके अलावा मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन पादुलोने ने कहा, ‘‘इस नए उद्यम से नाइजीरिया में हम अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा पाएंगे जो कई गंभीर बीमारियों के प्रकोप से ग्रस्त है.’’

नाइजीरियाई लोगों का स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे देश जाना आम बात है और कम लागत एवं कारगर चिकित्सा सुविधा के कारण भारत उनका पसंदीदा देश बन गया है.

मणिपाल अस्पताल भारत का एक ऐसा अस्पताल है, जहां तेल सम्पन्न इस अफ्रीकी देश के अधिकतर नागरिक उपचार के लिए जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version