अमेरिका ने शुरु की भारतीय व्यापार नीतियों जांच
वाशिंगटन : एक अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी ने भारतीय व्यापार की कथित भेदभावपूर्ण नीतियों की जांच करनी शुरु कर दी है. एजेंसी विशेषतौर पर उन नीतियों की जांच कर रही है जिनसे अमेरिकी व्यापार और निवेश को कथित तौर पर नुकसान पहुंच रहा है. सीनेट की वित्तीय मामलों की समिति और निचले सदन की राजस्व […]
वाशिंगटन : एक अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी ने भारतीय व्यापार की कथित भेदभावपूर्ण नीतियों की जांच करनी शुरु कर दी है. एजेंसी विशेषतौर पर उन नीतियों की जांच कर रही है जिनसे अमेरिकी व्यापार और निवेश को कथित तौर पर नुकसान पहुंच रहा है.
सीनेट की वित्तीय मामलों की समिति और निचले सदन की राजस्व समिति दोनों ने ही मिलकर इस जांच का आग्रह किया था. शुरु की गई जांच ‘‘भारत में व्यापार, निवेश और औद्योगिक नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव.’’ विषय पर केंद्रित है.
यूएसआईटीसी हाल में भारत में अपनाई गई उन नीतियों और उपायों के बारे में रिपोर्ट करेगी जिनसे अमेरिका का निर्यात और निवेश प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही एजेंसी अमेरिकी कंपनियों और अर्थव्यवस्था पर लगाये गये प्रतिबंधों और रूकावटों के बारे में भी जानकारी देगी. संघीय एजेंसी ने गुरवार को जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी.
यूएसआईटीसी ने कहा है कि वह अपनी जांच में उन क्षेत्रों का पता लगायेगी जिनमें भारत में प्रतिबंधात्मक व्यापार और निवेश नीतियों को अपनाया गया है अथवा हाल में ऐसी नीतियां अपनाई गई हैं. यह भी पता लगायेगी कि इन नीतियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के किसी क्षेत्र पर ज्यादा असर पड़ा है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्मकता के बारे में भी जानकारी देगी.