इजराइल और हमास के बीच लगातार 21वें दिन शुक्रवार को भी लड़ाई जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर से जुड़े दो ठिकानों पर शुक्रवार तड़के हवाई हमले किए. पेंटागन की ओर से यह जानकारी दी गई है. ये हवाई हमले क्षेत्र में गत सप्ताह अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर किए ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए. इस खबर के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है.
अमेरिका के हवाई हमले क्षेत्र में नाजुक संतुलन बनाए रखने के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. अमेरिका उस पर हमला करने वाले ईरान समर्थित संदिग्ध समूहों को निशाना बनाना चाहता था ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके. आपको बता दें कि ये हमले ऐसे वक्त में किए गए जब इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.
पेंटागन के अनुसार, 17 अक्टूबर से अब तक ईराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर कम से कम 12 और सीरिया में चार हमले किए गए हैं. वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि इनमें से दो हमलों में अमेरिका के 21 कर्मी घायल हुए.
इस बीच इजराइल और हमास के बीच लगातार 20वें दिन गुरुवार को भी लड़ाई जारी रही. इस्राइली सेना ने गाजा में हमास के 250 से अधिक ठिकानों पर हमला किया, जिसमें हमास के कमांड सेंटर, सुरंगें और रॉकेट लॉन्चर तबाह हो गये. इस्राइली हमले में हमास का रॉकेट मैन हसन अल अब्दुल्लाह भी मारा गया है. इससे पहले, बुधवार की देर रात इस्राइली सेना के टैंक उत्तरी गाजा में घुसे और टारगेटेड छापेमारी की.
इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि इस मिशन में कुछ घंटे लगे. उन्होंने बताया कि इजराइली सैनिकों और टैंकों ने उत्तरी गाजा में कुछ घंटों तक जमीनी हमला भी किया. इस हमले में हमास के आतंकियों और विस्फोटक पदार्थों का खात्मा किया गया. यह हमला ऐसे वक्त किया गया है, जब संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि गाजा में ईंधन खत्म होने की कगार पर है. इससे पहले, इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और गाजा में जमीनी आक्रमण करने की तैयारियां की जा रही हैं. इस युद्ध में अब तक 7000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 3000 से अधिक बच्चे शामिल हैं.
Also Read: Israel Hamas War: हमास से युद्ध के बीच इजराइल ने भारत से की ये अपील, देखें कुछ खास तस्वीरेंरूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गाजा तक मानवीय मदद पहुंचाने के लिए युद्धविराम का आह्वान करने वाले अमेरिका के नेतृत्व में लाये एक प्रस्ताव के मसौदे पर वीटो का इस्तेमाल किया. इसके बाद ब्रिटेन और अमेरिका ने भी इजराइल-हमास संघर्ष पर रूस द्वारा लाये गये एक विपरीत प्रस्ताव के खिलाफ वीटो इस्तेमाल किया.