Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दिन भी जंग जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन ने कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी है. इधर अमेरिका की एक निजी कंपनी ने सैटलाइट तस्वीरें शेयर की है. साथ ही यह दावा किया है कि यूक्रेन में काफी हद तक रूस का कब्जा हो गया है. रूस ने यूक्रेन के नोवाकाखोवका में नीपर नदी के पास स्थित जल विद्युत संयंत्र के पास अपनी सेना को एकत्रित किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने खारकीव शहर पर बड़ा हमला किया है. यहां गैस पाइपलाइन को ध्वस्त किया गया है.रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सेना को आदेश दे दिये गये हैं. उन्हें कहा गया है कि वो अपना आक्रमण और तेज करे और अब हर दिशा से हमला करे. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा कर दिया है कि अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला करने का काम किया जाएगा. उनके अनुसार रूस ने बातचीत का जो प्रस्ताव दिया था, उसे यूक्रेन ने ठुकरा दिया है. अब बड़े स्तर पर कार्रवाई रूस की ओर से की जाएगी.
यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि यूक्रेन को लेकर रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों का एकमात्र विकल्प ‘तीसरा विश्व युद्ध’ की शुरुआत होगी. इधर UN ने कहा है कि रूस के हमले में यूक्रेन में अब तक कम से कम 64 लोगों की मौत हुई है.
Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध LIVE: रूसी सेना का खारकीव शहर पर बड़ा हमला, बोले बाइडेन- ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प
यूक्रेन पर हमले के तीसरे दिन शनिवार को रूसी सैनिकों ने राजधानी कीव में प्रवेश किया. इसके साथ ही राजधानी की सड़कों पर घमासान शुरू हो गया है. विस्फोटों व बंदूकों की आवाज से पूरा कीव दहल उठा है. सैन्य ठिकानों के साथ ही रूसी सैनिकों ने कुछ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया. पुल, स्कूल, अपार्टमेंट व अस्पतालों के व्यापक नुकसान को देखते हुए कीव के मेयर ने रात में शहर में कड़े कर्फ्यू का एलान किया है.
Posted By : Amitabh Kumar