Loading election data...

अमेरिका: फिलाडेल्फिया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

फिलाडेल्फिया के किंग्सेसिंग खंड में सोमवार रात हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दो बच्चों समेत कुल छह लोगों को गोली मारी गयी. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में से एक किशोर माना जा रहा है.

By Abhishek Anand | July 4, 2023 8:51 AM

फिलाडेल्फिया के किंग्सेसिंग खंड में सोमवार रात हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दो बच्चों समेत कुल छह लोगों को गोली मारी गयी. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में से एक किशोर माना जा रहा है.

मरने वालों में एक किशोर भी शामिल 

पुलिस के अनुसार, अधिकारियों ने लगभग 8:30 बजे( स्थानीय समयानुसार) 56वीं स्ट्रीट और चेस्टर एवेन्यू में कई लोगों को गोली मारने की रिपोर्ट की, पुलिस कई पीड़ितों को पेन प्रेस्बिटेरियन अस्पताल और एक किशोर को फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल ले गई.

हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखा था 

पुलिस ने कहा कि फ्रेज़ियर स्ट्रीट के 1800 ब्लॉक पर गोलीबारी के तुरंत बाद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया. संदिग्ध ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी और वह एक राइफल और एक हैंडगन से लैस था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, किंगसेसिंग और चेस्टर एवेन्यू के बीच 56वीं स्ट्रीट को बंद कर दिया गया है.

Also Read: PM मोदी करेंगे SCO वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी, पुतिन और शी जिनपिंग हो सकते हैं शामिल

Next Article

Exit mobile version