नेल्सन मंडेला अभी भी अस्पताल में, हालत गंभीर

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज कहा कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे रंग-भेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला अभी भी अस्पताल में हैं और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.कार्यालय ने अपने बयान में मंडेला को अस्पताल से छुट्टी मिलने के संबंध में मीडिया में आयी खबरों को खारिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 7:33 PM

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज कहा कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे रंग-भेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला अभी भी अस्पताल में हैं और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.कार्यालय ने अपने बयान में मंडेला को अस्पताल से छुट्टी मिलने के संबंध में मीडिया में आयी खबरों को खारिज किया. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मदीबा (मंडेला) अभी भी प्रिटोरिया के अस्पताल में हैं और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है. कभी भी उनकी हालत बिगड़ जाती है लेकिन इलाज का उनपर असर हो रहा है.’’

बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति कार्यालय को मीडिया में कुछ गलत खबरें प्रकाशित हुई दिखीं हैं कि पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.’’ खबरों में कहा गया है कि प्रिटोरिया अस्पताल में फेंफड़े का इलाज करा रहे मंडेला को छुट्टी मिल गई है. 95 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता आठ जून से अस्पताल में भर्ती हैं.

Next Article

Exit mobile version