बर्गर खाते हैं तो पढ़ें, कैसे न्यूजीलैंड में Mcdonalds के बर्गर में निकला कॉकरोच

वेलिंगटन : फास्ट फूड श्रृंखला मैक्डानल्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे न्यूजीलैंड की एक महिला के इस आरोप की जानकारी है कि उसे साउथ आइलैंड के एक रेस्तरां में उसके बर्गर में तिलचट्टा मिला है. ऐना सोफिया स्टीवेंसन ने फेयरफैक्स न्यूजीलैंड को बताया कि उन्होंने शनिवार की रात बिग मैक खरीदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 3:43 PM

वेलिंगटन : फास्ट फूड श्रृंखला मैक्डानल्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे न्यूजीलैंड की एक महिला के इस आरोप की जानकारी है कि उसे साउथ आइलैंड के एक रेस्तरां में उसके बर्गर में तिलचट्टा मिला है.

ऐना सोफिया स्टीवेंसन ने फेयरफैक्स न्यूजीलैंड को बताया कि उन्होंने शनिवार की रात बिग मैक खरीदा और वापस घर जाते समय खाते हुए उसे बर्गर में तिलचट्टा मिला.
स्टीवेंसन ने रेस्तरां में शिकायत नहीं की बल्कि इसकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी. मैक्डानल्ड ने कहा कि सोशल मीडिया पर आरोप के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय शाखा ने स्टीवेंसन से संपर्क किया.
बर्गर का नमूना इकट्ठा कर लिया गया है ताकि इसे स्वतंत्र परीक्षण के लिए भेजा जा सके. मैक्डानल्ड ने एएफपी को बताया कि इस बर्गर का आर्डर ड्राइव-थ्रू के जरिए दिया गया है और इसे कार से पहुंचाया गया और ग्राहक ने इसे घर पर खाया.

Next Article

Exit mobile version