नेपाल बस हादसा : 14 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल

काठमांडो : हिमालयी देश के धादिंग जिले के नौबाइस गांव में एक बस पहाडी सडक से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार कम से कम 14 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. हादसा नेपाल में काठमांडो से 75 किलोमीटर की दूरी पर पूर्वी धादिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:25 AM

काठमांडो : हिमालयी देश के धादिंग जिले के नौबाइस गांव में एक बस पहाडी सडक से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार कम से कम 14 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. हादसा नेपाल में काठमांडो से 75 किलोमीटर की दूरी पर पूर्वी धादिंग जिले के नौबाइस गांव में हुआ.

पुलिस अधीक्षक बिश्वराज पोखारेल ने बताया कि गुजरात से करीब 45 भारतीय श्रद्धालुओं के जत्थे को लेकर भारतीय नंबर प्लेट वाली बस काठमांडो में पशुपतिनाथ मंदिर से भारत में गोरखपुर के लिए लौट रही थी. मौके पर ही 12 यात्रियों की मौत हो गई जिनमें छह पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं जबकि अस्पताल ले जाए गए घायलों में से दो अन्य ने भी दम तोड दिया.

घायल यात्रियों को चिकित्सकीय उपचार के लिए काठमांडो लाया गया है जिनमें से चार घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. भारतीय दूतावास के मुताबिक अभी भी अस्पताल में 21 लोगों का उपचार चल रहा है. दूतावास ने बचाव प्रयासों में बेहतर तालमेल के लिए घटनास्थल पर वाणिज्य दूतावास शाखा अधिकारियों के साथ एक दल को नियुक्त किया है.

बिश्वराज पोखारेल ने बताया कि त्रिभुवन राजमार्ग पर घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है. पोखारेल ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ सकती है क्योंकि बस गहरी खाई जैसी जगह में फंसी है और कुछ यात्री भी बस में फंसे हो सकते हैं.

प्रख्यात पशुपतिनाथ मंदिर का निर्माण पांचवी शताब्दी में किया गया था. भगवान पशुपति के इस मंदिर में हर साल बडी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु भारत के होते हैं.

Next Article

Exit mobile version