अफगानिस्तान में विस्फोट,8 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान के परवान प्रांत में हुए विस्फोट में एक खनन कंपनी के 8 लोगों की मौत हो गई.परवान के गवर्नर अब्दुल बशर सलांगी ने बताया कि कल बेगराम जिले में सड़क किनारे हुए विस्फोट में पांच लोग घायल भी हो गए. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में कामगार और सुरक्षागार्ड शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 12:36 PM

काबुल : अफगानिस्तान के परवान प्रांत में हुए विस्फोट में एक खनन कंपनी के 8 लोगों की मौत हो गई.परवान के गवर्नर अब्दुल बशर सलांगी ने बताया कि कल बेगराम जिले में सड़क किनारे हुए विस्फोट में पांच लोग घायल भी हो गए.

उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में कामगार और सुरक्षागार्ड शामिल हैं. किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सलांगी ने इसके लिए अफगान तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है. तालिबान पहले भी खनन और बुनियादी ढांचे के विकास की परियोजनाओं में काम करने वाले लोगों को निशाना बनाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version