22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की चेतावनी, उत्तर कोरिया कर रहा है परमाणु हथियारों का प्रसार

सोल : चीन के परमाणु विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया के पास शायद 20 परमाणु हथियार है और उसके पास इस आंकडे को अगले साल तक दोगुना करने लायक यूरेनियम संवर्द्धन क्षमता हो सकती है. वाल स्ट्रीट जर्नल में आज कहा गया है कि यह अनुमान पूर्व में चीन द्वारा किए गए आकलन […]

सोल : चीन के परमाणु विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया के पास शायद 20 परमाणु हथियार है और उसके पास इस आंकडे को अगले साल तक दोगुना करने लायक यूरेनियम संवर्द्धन क्षमता हो सकती है.
वाल स्ट्रीट जर्नल में आज कहा गया है कि यह अनुमान पूर्व में चीन द्वारा किए गए आकलन से कहीं ज्यादा है. साथ ही यह हालिया अमेरिकी आकलन से भी अधिक है जिसके अनुसार, उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियारों की संख्या 10 से 16 के बीच है.
उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के एक अग्रणी विशेषज्ञ सीजफ्राइड हेकर ने कहा कि प्योंगयांग को परमाणु हथियार रहित करने के लिए समझाने की कोशिश में लगे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुनौती उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के भंडार से और ज्यादा बढेगी.
चीन का यह अनुमान उसके सहयोगी की परमाणु महत्वाकांक्षा के बारे में बीजिंग में बढती चिंता को जाहिर करता है. इससे विशेषज्ञों का यह नवीनतम अनुमान भी जाहिर होता है कि प्योंगयांग परमाणु हथियारों के रास्ते पर कहीं अधिक तेजी से बढ रहा है.
अमेरिकी शोधार्थियों की हालिया रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि उत्तर कोरिया अगले पांच साल में परमाणु हथियारों का प्रसार करने के लिए तैयार प्रतीत होता है और वर्ष 2020 तक उसके पास 100 परमाणु हथियार हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें