जकार्ता : भारत ने आज कहा कि वह क्षेत्र में मौजूद पारंपरिक एवं गैरपारंपरिक सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए आसियान देशों के साथ सहयोग बढाने को तैयार है. भारत ने यहां 10 सदस्यीय संगठन के लिए एक समर्पित मिशन की औपचारिक रुप से शुरुआत की.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मिशन की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने की क्षेत्र के अपने मित्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस कार्यक्रम में आसियान के महासचिव ली लुयांग मिन्ह और महानिदेशक गस्टी अगुआंग वेसाका पूजा भी शामिल हुए. सुषमा ने कहा कि समर्पित मिशन आसियान के साथ अपना संवाद बढाने की भारत की गंभीर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.
उन्होंने कहा, हमारे अधिकारी आसियान-भारत सहयोग को मजबूत करने के लिए अगले पांच वर्ष 2016-21 के लिए कार्य योजना का मसौदा तैयार करने में जुटे हैं.