नेपाल में रामदेव के योग शिविर में 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया

काठमांडो: नेपाल में योगगुरु रामदेव के आज से शुरु हुए पांच दिवसीय योग शिविर में करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.रामदेव ने इस शिविर में हिस्सा लेने वालों से पांच हजार वर्ष पुरानी भारतीय आध्यात्मिक साधना की तकनीक साझा की. नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने शिविर का उद्घाटन किया.इसका आयोजन काठमांडो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 1:59 AM

काठमांडो: नेपाल में योगगुरु रामदेव के आज से शुरु हुए पांच दिवसीय योग शिविर में करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.रामदेव ने इस शिविर में हिस्सा लेने वालों से पांच हजार वर्ष पुरानी भारतीय आध्यात्मिक साधना की तकनीक साझा की.

नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने शिविर का उद्घाटन किया.इसका आयोजन काठमांडो के तुंडीखेल ओपन ग्राउंड में पतंजलि योगपीठ नेपाल की पहल पर किया गया.इस शिविर में कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री बाम देव गौतम और मुख्य न्यायाधीश रामकुमार प्रसाद शाह शामिल थे.
पांच दिवसीय योग शिविर आज नेपाल के लोकतंत्र दिवस के दिन शुरु हुआ जो कि 24 अप्रैल 2006 को बहाल हुए लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रतीक है जब जनांदोलन देश में नरेश का सीधा शासन समाप्त करने में सफल हुआ था.कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार योग गुरु रामदेव नेपाल की सप्ताह भर की यात्रा पर कल यहां पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version