नेपाल में आये भूकंप ने किस कदर तबाही मचाई है, इसकी पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. अमेरिकी भूगर्भ विभाग ने जहां इसे रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता वाला बताया था, वहीं चीन के भूगर्भ विभाग ने कहा है कि इस भूकंप की तीव्रता 8.1 थी.
इस भूकंप का एक वीडियो सामने आया है. नेपाल के एक युवक किशोर राणा ने इस वीडियो को अपने फेसबुक आईडी पर जारी किया है. किशोर ने बताया है कि ये वीडियो उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो में जलजले से हो रहा भारी कम्पन साफ़ दिखाई दे रहा है. पहली नजर में ही देखने पर हर तरफ जोर का कम्पन दिखाई दे रहा है.
आप भी इस वीडियो को देखिये और खुद अंदाजा लगाइए कि कुदरत के इस कहर की ताकत आखिर कितनी ज्यादा रही होगी, जिसकी वजह से हिमालय की गोदमें बसे इस सुन्दर देश नेपाल में बड़ी संख्या में मकान तबाह हुए हैं और सैकड़ों लोगों की जान चली गयी है. वीडियोदेखने के लिए वीडियो लोड होने के बाद दुबारा क्लिक करें
/kishor.rana.94/videos/vb.502317602/10153264317832603/?type=1