सीरिया की संयुक्त राष्ट्र से गुहार,रोका जाये अमेरिकी हमला
संयुक्त राष्ट्र:सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र से उस पर संभावित अमेरिकी हमले को रोकने की अपील करते हुए कहा है कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई से अल कायदा तथा उससे जुड़े संगठनों को बल मिलेगा. सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार, संरा में सीरिया प्रतिनिधि बशर अल जाफरी ने पत्र के जरिये कहा, ‘सीरियाइ सरकार ने संरा […]
संयुक्त राष्ट्र:सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र से उस पर संभावित अमेरिकी हमले को रोकने की अपील करते हुए कहा है कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई से अल कायदा तथा उससे जुड़े संगठनों को बल मिलेगा. सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार, संरा में सीरिया प्रतिनिधि बशर अल जाफरी ने पत्र के जरिये कहा, ‘सीरियाइ सरकार ने संरा महासचिव से कहा है कि वह अपनी जिम्मेदारी निभायें व सीरिया के खिलाफ हमले को रोकने के लिए प्रयास करें.’
अल कायदा को मदद!: सीरिया के विदेश उपमंत्री फैसल मुकदद ने कहा कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई अलकायदा और उससे जुड़े संगठनों की मदद के लिए होगी. अमेरिका व उसके सहयोगी देश सीरिया में 21 अगस्त को हुए कथित रासायनिक हमले के प्रतिक्रिया स्वरूप दमिश्क पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी में हैं. अमेरिका का दावा है कि रासायनिक हमले में 1,429 लोग मारे गये हैं. सीरिया ने अमेरिका के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
राष्ट्रपति ओबामा ने की हमले की पैरवी
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की जोरदार पैरवी की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कार्रवाई के लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी ली जायेगी. सीरिया पर हमले की योजना का अमेरिका के कुछ सांसदों ने विरोध किया है. ओबामा प्रशासन को बाहर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.