लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में खुद को पैगंबर बताने वाली एक महिला को पुलिस ने विवादास्पद ईश निंदा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, लाहौर की घनी आबादी वाले क्षेत्र गुलबर्ग के निवासी तनवीर की पत्नी सलमा फातिमा ने कल सुबह इस क्षेत्र में ‘ईश निंदात्मक’ पर्चे बांटे थे.
पुलिस ने कहा कि इस पर्चे में उसने न सिर्फ खुद को मुस्लिमों का पैगंबर बताया था, बल्कि पैगंबर मोहम्मद के प्रति ईश निंदात्मक टिप्पणी भी की थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसके घर को घेर लिया था. हालात काबू में करने के लिए वहां पुलिस भी पहुंच गई थी.
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, भीड़ के उग्र होने से पहले ही पुलिस महिला को गिरफ्तार करके उसे महिला थाने ले गई. एक स्थानीय निवासी फैसल अली ने कहा, ‘‘फातिमा का लिखा ईश निंदात्मक पर्चा पढ़ कर हम हैरान थे. इलाके की कुछ महिलाएं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए फातिमा के पास जाया करतीं थीं, जिन्हें वह समस्यों के हल के लिए तावीज देती थी.’’ उसने कहा, ‘‘जाहिर है, वह असामान्य या मनोरोगी नहीं थी.’’
पुलिस अधीक्षक तारिक अजीज ने बताया एक स्थानीय धार्मिक नेता इफ्तिखार अहमद की शिकायत पर फातिमा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘महिला पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज कर रही है.’’पुलिस ने फातिमा के पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.