पाक ने फिर तोड़ा संघर्षविराम, भारतीय चौकी को बनाया निशाना

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट आज संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और अग्रिम भारतीय चौकियों और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एस एन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह लगभग साढे नौ बजे पुंछ जिले के डोडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 4:26 PM

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट आज संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और अग्रिम भारतीय चौकियों और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एस एन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह लगभग साढे नौ बजे पुंछ जिले के डोडा बटालियन में भारतीय चौकी पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

पुंछ से मिली रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने शेर शक्ति, करणी, बंदी छछिया और शाहपुर इलाके में भारी गोलीबारी की और इसके अलावा रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की जिससे लोगों में दहशत फैल गयी. उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. पाकिस्तानी सेना ने तीन दिन की शांति के बाद कल बालकोट और मेंधर इलाके में दो बार गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.

Next Article

Exit mobile version