Loading election data...

सरोगेट माताओं से जन्मे 25 बच्चों को हवाई मार्ग से नेपाल से इस्राइल लाया जाएगा

यरुशलम : इस्राइल ने आज कहा कि उसने नेपाल में सरोगेट माताओं से जन्मे 25 नवजात बच्चों को हवाई मार्ग से उनके इस्राइली अभिभावकों के साथ लाने की योजना बनायी है. बच्चों के अभिभावकों में अधिकतर जोडे समलैंगिक हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल भूकंप के बाद नेपाल से अपने नागरिकों को वापस लाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 2:13 AM

यरुशलम : इस्राइल ने आज कहा कि उसने नेपाल में सरोगेट माताओं से जन्मे 25 नवजात बच्चों को हवाई मार्ग से उनके इस्राइली अभिभावकों के साथ लाने की योजना बनायी है. बच्चों के अभिभावकों में अधिकतर जोडे समलैंगिक हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल भूकंप के बाद नेपाल से अपने नागरिकों को वापस लाने में मदद के लिए सेना का एक दल भेज रहा है.

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि नेपाल में 600 से 700 इस्राइली हैं. वहां हाल ही में भारत की सरोगेट माताओं से जन्मे 25 नवजात बच्चे भी हैं. काठमांडो में जन्मे इन बच्चों में से चार समय से पूर्व पैदा हुए हैं. नेपाल उन दंपतियों के लिए बडा केंद्र बन गया है जो सरोगेट माताओं से अपने बच्चे का जन्म चाहते हैं.

हालांकि यह चलन विवादों में है और आलोचकों का कहना है कि इससे महिलाओं की गरीबी की वजह से उनका शोषण होता है. इस्राइल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साबिने हदाद ने कहा कि वापस लाने में पहली प्राथमिकता नवजात बच्चों और उनके इस्राइली परिवारों को दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version