Loading election data...

नेपाल के प्रधानमंत्री ने नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की

काठमांडो : प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आज नेपाल के लोगों से अपील की कि रक्तदान करें क्योंकि विनाशकारी भूकंप में छह हजार से ज्यादा जख्मी लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों में इसकी सख्त जरुरत है. कोइराला ने कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद व्यवसायियों से कहा कि खाद्य आपूर्ति की कमी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 5:21 AM

काठमांडो : प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आज नेपाल के लोगों से अपील की कि रक्तदान करें क्योंकि विनाशकारी भूकंप में छह हजार से ज्यादा जख्मी लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों में इसकी सख्त जरुरत है. कोइराला ने कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद व्यवसायियों से कहा कि खाद्य आपूर्ति की कमी को दूर करने के लिए बडी दुकानें खोलें. सरकार ने अस्पताल के नजदीक सभी दवा दुकानों को सामान्य तरीके से काम करने के निर्देश दिए.

माईरिपब्लिका डॉट कॉम के मुताबिक सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने पर कडी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के बाद सरकार ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान करने की भी अपील की. उधर बचावकर्मियों ने नेपाल के टूट चुके घरों और भवनों के टनों मलबे में आज भी लोगों को ढूंढने का अभियान जारी रखा. देश में कल आये भूकंप में 2350 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें पांच भारतीय शामिल हैं. इसमें छह हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version