ब्रिटेन ने भूकंप प्रभावित नेपाल को 48 करोड रुपये से ज्यादा की सहायता दी

लंदन : ब्रिटेन ने नेपाल में विनाशकारी भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए 50 लाख पाउंड (48 करोड रुपये से ज्यादा) की सहायता दी है. इस भूकंप में 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. सरकार ने आज बताया कि करीब तीस करोड रुपये तुरंत की जरुरतों से निपटने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 2:18 PM

लंदन : ब्रिटेन ने नेपाल में विनाशकारी भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए 50 लाख पाउंड (48 करोड रुपये से ज्यादा) की सहायता दी है. इस भूकंप में 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

सरकार ने आज बताया कि करीब तीस करोड रुपये तुरंत की जरुरतों से निपटने के लिए जारी किए गए हैं जबकि तकरीबन 20 करोड रुपये रेड क्रॉस को दिए जाएंगे.
प्रधानमंत्री डैविड कैमरुन ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन की एक खोज और बचाव टीम को कल रात भेज दिया गया है और आज आरएएफ का विमान भेजा जा रहा है.

https://twitter.com/hashtag/Nepal?src=hash

कई ब्रिटेन के नागरिक शनिवार को आए भूकंप और उसके बाद के शक्तिशाल झटकों में फंस गए हैं. माउंट एवरेस्ट पर हुए हिमस्खलन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है.

पर्वतारोही और उनके गाइड का संपर्क एवरेस्ट के तबाह आधार शिविर से टूट गया है और वह नीचे आने में असमर्थ हैं क्योंकि रस्सियां और सीढियां हिमस्खलन में दब गई हैं.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलीप हैम्मॉन्ड ने कहा कि नेपाल में कई सौ ब्रिटिश नागरिक हो सकते हैं. फिलहाल किसी भी ब्रिटिश नागरिक के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version