नेपाल में भूकंप पीडितों के लिए अमेरिका ने भेजी नब्बे लाख डॉलर की सहायता
न्यूयॉर्क : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज कहा कि उनका देश नेपाल में भूकंप पीडितों की मदद के लिए नब्बे लाख डॉलर की सहायता भेज रहा है. केरी ने नेपाल की जनता के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा, सभी ने जो तस्वीरें देखी हैं, वो मन को अत्यंत कष्ट देने वाली, […]
न्यूयॉर्क : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज कहा कि उनका देश नेपाल में भूकंप पीडितों की मदद के लिए नब्बे लाख डॉलर की सहायता भेज रहा है.
केरी ने नेपाल की जनता के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा, सभी ने जो तस्वीरें देखी हैं, वो मन को अत्यंत कष्ट देने वाली, अत्यधिक विनाश की हैं.
Just announced U.S. Is providing an additional $9 million for #NepalEarthquake response and recovery efforts. #WeStandwithNepal
— John Kerry (@JohnKerry) April 27, 2015
न्यूयॉर्क में केरी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने बताया कि तोक्यो नेपाल को 80 लाख डॉलर की सहायता भेज रहा है.