इराक में हमलों में 31 की मौत
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के सुन्नी बहुल दक्षिणी क्षेत्र में बंदूकधारियों के दो शिया परिवारों पर हुए हमले तथा हिंसा की दूसरी घटनाओं में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है.इस ताजा हिंसा से एक दिन पहले बगदाद और दूसरे स्थानों पर हुए धमाकों एवं गोलीबारी में 54 लोग मारे […]
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के सुन्नी बहुल दक्षिणी क्षेत्र में बंदूकधारियों के दो शिया परिवारों पर हुए हमले तथा हिंसा की दूसरी घटनाओं में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है.
इस ताजा हिंसा से एक दिन पहले बगदाद और दूसरे स्थानों पर हुए धमाकों एवं गोलीबारी में 54 लोग मारे गए थे. इराक में साल 2006 और 2007 का हिंसक दौर फिर से लौट आया लगता है.इस ताजा हमले से देश भर में कल हुई गोलीबारी और बम धमाकों में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर कल से कम से कम 83 हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लतीफिया शहर में कल मध्यरात्रि से थोड़ा पहले बंदूकधारियों ने दो घरों पर गोलियां बरसानी शुरु कर दिया और फिर उसके बाद उनके इर्द गिर्द बम लगा दिया.
उन्होंने बताया कि इस हमले में पांच महिलायें और छह बच्चों सहित 18 लोग मारे गए तथा कई घायल हो गए. किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बगदाद के बाहरी इलाकों में हुए अलग अलग हमलों में पांच सैनिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई. बगदाद के उत्तर के दो सुन्नी बहुल शहरों में हुए हमलों में छह लोग मारे गए.