चीन, फ्रांस के नेताओं से मिलेंगे ओबामाः अमेरिकी अधिकारी
स्टॉकहोम: रुस में जी 20 बैठक के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा फ्रांस और चीन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति रुस में जी20 के दौरान चीन के राष्ट्रपति जी (जिनपिंग) और फ्रांस के राष्ट्रपति (फ्रांस्वा) होलांद से द्विपक्षीय बैठक करेंगे.’’ उम्मीद है कि इस सम्मेलन में […]
स्टॉकहोम: रुस में जी 20 बैठक के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा फ्रांस और चीन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति रुस में जी20 के दौरान चीन के राष्ट्रपति जी (जिनपिंग) और फ्रांस के राष्ट्रपति (फ्रांस्वा) होलांद से द्विपक्षीय बैठक करेंगे.’’ उम्मीद है कि इस सम्मेलन में सीरिया संकट पर प्रमुखता से बातचीत हो सकती है. हालांकि, रुस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन के साथ औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता की योजना नहीं है. सीरिया पर पश्चिम की नीति की पुतिन मुखर आलोचना कर रहे हैं और उन्होंने इस बात पर संदेह व्यक्त किया है कि 21 अगस्त को हुए कथित रासायनिक हमले के पीछे सीरिया प्रशासन का हाथ है. इसी हमले के कारण अमेरिकी नेतृत्व में उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की आशंका बन रही है.