चीन में भी न्यूयॉर्क और सिडनी की तरह भाषण देंगे मोदी, हो रही है बड़ी तैयारी

बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी चीन दौरे पर मैडिसन स्क्वायर शैली के उनके कार्यक्रम को लेकर भारतीय पेशेवरों और छात्रों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है. मोदी ने न्यूयॉर्क की तर्ज पर शंघाई में भाषण देने की योजना बनाई है. पिछले साल के अपने अमेरिकी दौरे पर मोदी ने मेडिसन स्क्वायर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 1:20 PM
बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी चीन दौरे पर मैडिसन स्क्वायर शैली के उनके कार्यक्रम को लेकर भारतीय पेशेवरों और छात्रों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
मोदी ने न्यूयॉर्क की तर्ज पर शंघाई में भाषण देने की योजना बनाई है. पिछले साल के अपने अमेरिकी दौरे पर मोदी ने मेडिसन स्क्वायर में लोगों को संबोधित किया था.
चीन में इस तरह का कार्यक्रम करने का किसी भारतीय नेता यह पहला प्रयास है. हाल के समय तक चीन में भारतीयों की संख्या बहुत कम रही है.
इंडियन एसोसिएशन फॉर शंघाई ने सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में कहा कि भारत के पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है. इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने का कल आखिरी दिन है.
इस संगठन ने कहा, यह चीन में अब तक का सबसे बडा भारतीय कार्यक्रम होगा. अनुमान के मुताबिक चीन में करीब 45,000 भारतीय रहते हैं जिनमें 13,000 से अधिक छात्र हैं जबकि शेष व्यवसायी और पेशेवर लोग हैं.
बीजिंग, शंघाई, शेनझेंग और गुगांगदोंग जैसे कई शहरों में भारतीय संगठनों ने करीब एक पखवाडा पहले लोगों को सूचना दी थी कि वे मोदी के कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराएं.
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में करीब 4,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. मोदी आगामी 14 मई को अपने तीन दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला चीन दौरा होगा.

Next Article

Exit mobile version