वाशिंगटन : अमेरिका सीआईए की बजाय पेंटागन के जरिए सीरियाई विद्रोहियों को सशस्त्र करने पर विचार विमर्श कर रहा है.एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया, ‘‘इस पर विचार विमर्श चल रहा है.’’अधिकारी ने बताया कि इसे किस तरह से किया जाए, इस बात पर चर्चा की जा रही है.वाल स्टरीट जर्नल ने कल इस बारे में खबर दी थी.
गौरतलब है कि सीरियाई शासन द्वारा जून में जहरीली गैस का इस्तेमाल किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने वहां के विद्रोहियों को केंद्रीय खुफिया एजेंसी ( सीआईए ) के जरिए हथियारों की आपूर्ति शुरु करने का फैसला किया था.इसके बाद कथित तौर पर बड़े पैमाने पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने के बाद ओबामा प्रशासन विद्रोहियों की सहायता करने पर विचार कर रहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कल कहा था, ‘‘मेरा मानना है कि नरमपंथी विपक्ष सीरिया का भविष्य है और इसलिए हमें उन्हें सहायता देने की अपनी कोशिशों को यथाशीघ्र बढ़ाना चाहिए.