15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में बाहरी लोगों को बसाने की योजना संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ : पाक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर की जनसांख्यिकी बदलने के लिए विशेष टाउनशिप स्थापित करने का कोई भी प्रयास संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत कश्मीर घाटी में बाहरी लोगों को बसाकर जनसांख्यिकी की स्थिति […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर की जनसांख्यिकी बदलने के लिए विशेष टाउनशिप स्थापित करने का कोई भी प्रयास संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत कश्मीर घाटी में बाहरी लोगों को बसाकर जनसांख्यिकी की स्थिति को नहीं बदल सकता.

उन्होंने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा. उन्होंने भारत पर पाकिस्तानी नाविकों के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया जिन्हें भारतीय अधिकारियों ने चार अप्रैल को गुजरात तट के पास ओमान के एक जहाज के डूबने के बाद बचाया था. असलम ने इन खबरों पर चिंता जताई कि पाकिस्तानी नाविकों को उचित तरीके से नहीं ठहराया गया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों और नियमों का उल्लंघन है.
भारतीय तटरक्षक और राज्य समुद्री पुलिस ने जहाज से चालक दल के 17 सदस्यों को बचाया था जिनमें 15 पाकिस्तानी थे. जहाज पीपावाव बंदरगाह से करीब 10 नॉटिकल मील दूर डूब गया था.
उन्होंने कहा, यमन के लोगों को होटल में रखा गया वहीं पाकिस्तानियों को खबरों के अनुसार थाने में रखा गया. असलम ने कहा कि नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा, कुशलता और जल्द वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारियों से संपर्क किया है.
एक अन्य सवाल पर असलम ने 20 अप्रैल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि नई दिल्ली ने तथाकथित ड्रग बोट के बारे में इस्लामाबाद के सवालों का जवाब नहीं दिया है. 20 अप्रैल को पाकिस्तान की एक नौका को रोका गया था जिस पर 600 करोड रुपये मूल्य का 232 किलोग्राम मादक पदार्थ लदा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें