अमेरिकी विदेश मंत्री श्रीलंका पहुंचे
कोलंबो: श्रीलंका में लोकतंत्र और मानवाधिकार को बढावा देने तथा तमिलों के साथ सुलह-सफाई सुनिश्चित करने के नई श्रीलंकाई सरकार के प्रयासों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी आज यहां पहुंचे. केरी एक दशक में श्रीलंका की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेशमंत्री हैं. कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर […]
कोलंबो: श्रीलंका में लोकतंत्र और मानवाधिकार को बढावा देने तथा तमिलों के साथ सुलह-सफाई सुनिश्चित करने के नई श्रीलंकाई सरकार के प्रयासों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी आज यहां पहुंचे.
केरी एक दशक में श्रीलंका की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेशमंत्री हैं. कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीलंकाई विदेश मंत्री मंगला समरवीरा ने केरी की अगवानी की. केरी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगे.
अमेरिकी विदेशमंत्री मुख्य तमिल पार्टी टीएन और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. अमेरिका को उम्मीद है कि श्रीलंका पत्रकारों को अपनी बात खुल कर कहने का मौका देगा और उत्तरी इलाकों में सेना के काम के लिए अधिग्रहित तमिलों की जमीन उन्हें लौटाएगा.
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के साथ सरकार के संवाद और संयुक्त राष्ट्र के विशेष अधिकारियों को आमंत्रित करने की उसकी रजामंदी की सराहना की है. महिंदा राजपक्षे की सरकार के दौरान अमेरिका और श्रीलंका की सरकारों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते थे.