काठमांडो में बीमारी के डर से लोगों को मांस से परहेज करने की अपील
काठमांडो: नेपाल की राजधानी काठमांडो के अधिकारियों ने शहर के नागरिकों से कहा है कि भूकम्प के बाद महामारी के भय के चलते जानवरों अथवा पक्षियों को ना मारें और ना ही उनके मांस का सेवन करें. काठमांडो जिला प्रशासन ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा है कि कुछ समय के लिये वे मांस […]
काठमांडो: नेपाल की राजधानी काठमांडो के अधिकारियों ने शहर के नागरिकों से कहा है कि भूकम्प के बाद महामारी के भय के चलते जानवरों अथवा पक्षियों को ना मारें और ना ही उनके मांस का सेवन करें.
काठमांडो जिला प्रशासन ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा है कि कुछ समय के लिये वे मांस से जुडे उत्पादों से परहेज करें. भूकम्प आने से कुछ समय पहले पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में स्वाइन फ्लू फैला था और कुछ लोग काठमांडो में भी इसकी चपेट में आये थे.