दरवाजा बंद होने से गवर्नर के बंगले के बाहर फंसीं निकी हेली
वाशिंगटन : अमेरिका में दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की गर्वनर निकी हेली दरवाजा बंद होने की वजह से अपने बंगले के बाहर ही फंस गई, जिसे लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई.हेली ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘क्या नहीं करना चाहिए.. बच्चों को स्कूल भेजते समय अपने रोब :लबादा: में […]
वाशिंगटन : अमेरिका में दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की गर्वनर निकी हेली दरवाजा बंद होने की वजह से अपने बंगले के बाहर ही फंस गई, जिसे लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई.हेली ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘क्या नहीं करना चाहिए.. बच्चों को स्कूल भेजते समय अपने रोब :लबादा: में गर्वनर के बंगले के बाहर फंस जाना. उफ… जिंदगी में एक दिन.’’
इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनके 63,000 फॉलोअर हैं. इस पोस्ट के एक दिन बाद 5,000 से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है और फेसबुक पर यह उनका अब तक का सबसे लोकप्रिय पोस्ट बन गया है.
गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हेली की बेटी रेना ने अपनी मां के लिए दरवाजा खोला.’’हेली 41 वर्ष की उम्र में अमेरिका की सबसे कम उम्र की सेवारत गवर्नर हैं.